हरियाणा। सरकार ने गेस्ट टीचरों को आजादी दिवस का बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गेस्ट टीचरों के वेतन वृद्धि के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। साथ ही 5 आकस्मिक अवकाश की सुविधा देने का भी ऐलान किया। हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अतिथि अध्यापकों के वेतन में 25 फीसदी बढ़ोतरी करने की स्वीकृति देकर उनको स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया है। शर्मा ने बताया कि जेबीटी व सीएंडवी अतिथि अध्यापकों को अब 26000 रुपये मासिक मिलेंगे, जबकि पहले 21715 रुपये मिलते थे। इनके अलावा अब टीजीटी अतिथि अध्यापकों को 30000 रुपये व पीजीटी अध्यापकों को 36000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। शर्मा ने बताया कि इन अतिथि अध्यापकों को पहले वर्ष में 15 आकस्मिक अवकाश मिलते थे, जबकि इन अवकाशों को बढ़ाकर अब 20 आकस्मिक अवकाश प्रतिवर्ष कर दिया गया है।